होंडा बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 06:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जापानी दोपहिया निर्माता होंडा ने ऐलान किया था कि कंपनी 2025 तक ग्लोबल लेवल पर 10 या उससे ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल्स पेश करने की तैयारी में है। इसी के साथ कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि वे जापान और यूरोप की मार्केट के लिए 2 कम्यूटर बाइक्स भी डेवलप कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसा अनुमान भी है कि होंडा 23 जनवरी को देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली है।
इस नए लॉन्च किए जाने वाले टू-व्हीलर को लेकर अनुमान है कि यह कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। फिलहाल इसके बारे में अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन लॉन्च होने के बाद यह मार्केट में पहले से मौजूद टीवीएस आइक्यूब, एथर 450 एक्स, हीरो वी1 और सिंपल वन एनर्जी को टक्कर देगा।