15 मार्च को लॉन्च होगी होंडा की नई बाइक, कंपनी ने किया कंफर्म
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 11:36 AM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी नई बाइक को लाने की तैयारी कर रही है। 23 जनवरी को होंडा ने अपनी Activa H-Smart को लॉन्च किए जाने के मौके पर कंपनी के सीईओ और एमडी अत्सुशी ओगाटा ने इस बात की पुष्टी थी। होंडा जल्द ही 100 सीसी सेग्मेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी। कंपनी ने कंफर्म किया है कि 15 मार्च को वह नई बाइक को लॉन्च करेगी।
मुकाबला
होंडा की नई 100 सीसी बाइक हीरो की 100 सीसी बाइक स्प्लेंडर को टक्कर देगी। इसके अलावा कंपनी की नई बाइक से हीरो की ही एचएफ डीलक्स, बजाज प्लैटिना 100 जैसी बाइक्स को भी चुनौती देगी।
पावरट्रेन
होंडा की नई बाइक में 100 सीसी का इंजन दिया जा सकता है, जिससे बाइक को 8hp की पावर और 8Nm का न्यूटन टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में करीब 60 से 70 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकेगा। इसे चार गियर ट्रांसमिशन के साथ लाया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 60 से 65 हजार रुपये के बीच हो सकती है।