जल्द लॉन्च होगी Honda CB350 Cafe Racer, जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 12:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया अपनी नई बाइक CB350 कैफे रेसर लेकर आने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने बिगविंग नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है। हाल ही में इस बाइक को एक डीलर मीट में देखा गया था। CB350 कैफे रेसर के लॉन्च के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और संभावित कीमत जानकारी सामने आई है।
डिजाइन
इस बाइक को ग्लॉसी ब्लू/व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा गया था। इसमें नए हेडलैंप काउल के साथ सिंगल-पीस टैन लेदर सीट और रियर सीट काउल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक वाइड हैंडलबार, स्क्लप्चर शेप्ड फ्यूल टैंक, कैफे रेसर क्रोम-फिनिश एग्जिट, अलॉय व्हील्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी चार्जर मिलता है।
इंजन
Honda CB350 Cafe Racer में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 20.8 बीएचपी की पावर और 30 एनएम का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
कीमत
Honda CB350 Cafe Racer की कीमत 2.2 लाख रुपये से 2.3 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा।