Hero Vida 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का शानदार मौका, कंपनी ने कीमत में की कटौती
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 11:58 AM (IST)

ऑटो डेस्क. हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का यहीं सही मौका है। कंपनी ने अपने विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपये तक जाती है, जिसमें 19,000 रुपये की कटौती की गई है। इसमें फेम 2 सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर भी शामिल है जो पहले अलग से बेची जा रही थी।
विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती सरकार की जांच के बाद की गई है। कुछ इलेक्ट्रिक कंपनियां फेम स्कीम का गलत लाभ लेने की वजह से सरकार के घेरे में आई थी। पहले विडा वी1 की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई थी, जो टॉप वेरिएंट के लिए 1.59 लाख रुपये तक जाती थी। नए ग्राहकों के लिए ये अच्छी खबर है लेकिन इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी पुराने ग्राहकों को पैसे वापस करेगी या नहीं।
पावरट्रेन
हीरो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट Vida 1 Plus और Vida 1 Pro में पेश किया गया है। Vida 1 Plus में 3.44 kWh बैटरी पैक दिया गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 143 किमी की रेंज देता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.4 सेकेंड में 0 से 40kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80kmph है। वहीं Vida 1 Pro में 3.94 kWh बैटरी पैक दिया गया है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 165km तक की रेंज देता है। यह 3.2 सेकेंड में 0 से 40kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80kmph है।
फीचर्स
विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एसओएस अलर्ट, टू-वे थ्रोटल और कीलेस कंट्रोल्स सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।