त्योहारों से पहले खुशखबरी: GST रेट में बदलाव के बाद Toyota Innova की कीमतों में लाखों की कमी, जानिए पूरी डिटेल्स
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: GST रिफॉर्म्स 2.0 का सीधा फायदा अब आम लोगों को मिलने लगा है। त्योहारों के मौसम से पहले कार खरीदने का मन बना रहे खरीदारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। टोयोटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवा की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। 22 सितंबर 2025 से इनोवा की कीमतें 1,80,000 रुपये तक कम हो जाएंगी।
7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन के विकल्प
कंपनी के अनुसार, GST दरों में बदलाव के बाद इनोवा क्रिस्टा की कीमत में 1,80,600 रुपये तक की कमी आई है। वहीं, इनोवा हायक्रॉस अब 1,15,800 रुपये तक सस्ती हो गई है। इससे यह प्रीमियम MPV अब पहले से काफी अधिक किफायती हो गई है। टोयोटा इनोवा अपने कम्फर्ट और फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन के विकल्प मिलते हैं। साथ ही, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और क्रूज कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट भी उपलब्ध हैं।
एक्स-शोरूम कीमत
इन कारों में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी उपलब्ध हैं। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह MPV ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। इनोवा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 32.40 लाख रुपये तक जाती है। कीमतों में यह बड़ी कटौती त्योहारों के सीजन में खरीदारों के लिए इसे और भी आकर्षक बनाएगी। अब इनोवा न सिर्फ एक लग्जरी और आरामदायक MPV है, बल्कि नए GST रिफॉर्म्स के बाद यह बजट-फ्रेंडली भी बन गई है।