इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप रिवर ने बेंगलुरु में खोला शोरुम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 05:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप रिवर ने बेंगलुरु में शोरुम खोला है। यह कंपनी की पहली डीलरशिप है। कंपनी की स्थापना मार्च 2021 में हुई थी, इसके बाद 2023 में इसका पहला ई-स्कूटर इंडी लॉन्च किया गया। रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ी सीट, शानदार सस्पेंशन सेटअप, दोनों सिरों पर 14-इंच के पहिये दिए हैं।

PunjabKesari

इंडी में एक 6.7kW मिड-माउंटेड मोटर दी है और साथ ही इसमें 4kWh बैटरी पैक दिया है, जो 120 किमी की अनुमानित IDC रेंज पेश करता है। इसमें कई राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं। स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपए है और इसका मुकाबला ओला एस1 एयर (1.23 लाख रुपये), एथर 450एस (1.10 लाख रुपये), बजाज चेतक प्रीमियम (1.36 लाख रुपये) और टीवीएस आईक्यूब (1.34 रुपये) से है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News