99,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक वन (ई1) स्कूटर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 03:41 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक वन (ई1) ने ई1 एस्ट्रो सीरीज़ को पेश कर दिया है। ई1 एस्ट्रो प्रो 10 की कीमत 99,999 रुपए से लेकर 124,499 रुपये तक जाती है। ये स्कूटर 2400 वॉट की मोटर पर 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और एडवेंचर एस बैटरी के साथ 200 किमी रेंज देने में सक्षम है।
इलेक्ट्रिक वन एनर्जी के संस्थापक और सीईओ अमित दास ने कहा, “ईवी का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, और हम हर भारतीय को उच्च गुणवत्ता, पैसे के बदले मूल्य वाला प्रस्ताव पेश करने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में पाते हैं। हमारी अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ, हमें यकीन है कि हम अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय बिक्री उपरांत सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे।''