10वीं सालगिरह के मौके पर डुकाटी अपने ग्राहकों को दे रही है भारी डिस्काउंट

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 02:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इतालवी ब्रांड डुकाटी भारत में अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर कंपनी अपनी रेंज से चुनिंदा मॉडल्स पर 4 लाख रुपये तक के लाभ की पेशकश कर रही है। आपको बता दें कि स्ट्रीटफाइटर वी4 और मल्टीस्ट्राडा वी4 पर 4 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस बीच, स्ट्रीटफाइटर V2, मल्टीस्ट्राडा V2 और मॉन्स्टर मॉडल पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 

PunjabKesari

ये लाभ नकद छूट नहीं हैं, बल्कि स्टोर क्रेडिट हैं, जिसका उपयोग खरीदार आधिकारिक डुकाटी परिधान और मोटरसाइकिल के लिए सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं। अभी हाल ही में, Ducati ने मॉन्स्टर SP को 15.95 लाख रुपये में लॉन्च किया था। द मॉन्स्टर एसपी नौ लॉन्च में से एक है, जिसे इतालवी निर्माता ने इस साल भारत के लिए प्लान किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News