जोधपुर स्थित ईवी स्टार्टअप DEVOT Motors ने इलेक्ट्रिक बाइक से उठाया पर्दा
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 10:03 AM (IST)

ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो के आखिरी दिन यानि 18 जनवरी को जोधपुर स्थित ईवी स्टार्टअप DEVOT Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक अनवील की। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के प्रॉडक्शन रेडी प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया है, जो हाई परफॉर्मेंस 9.5 किलोवाट मोटर से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है और यह बहुत जल्दी स्पीड पकड़ती है। ये बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज देती है। बाइक को 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह बाइक 2023 के मध्य तक भारत में लॉन्च हो सकती है।
लुक और डिजाइन
DEVOT Motors की इलेक्ट्रिक बाइक में साफ-सुथरा रेट्रो डिजाइन है, जिसमें टैंक और साइड कवर पैनल के लिए शानदार पेंट ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी उन राइडर्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है, जो आराम और प्रदर्शन से समझौता नहीं करते हैं।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक में टीएफटी स्क्रीन, एंटीथेफ्ट के साथ एक कीलेस सिस्टम और टाइप 2 चार्जिंग पॉइंट मिलते हैं। बैटरी पैक को सुरक्षित रखने के लिए, DEVOT Motors ने लिथियम LFP बैटरी केमिस्ट्री के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है, जो थर्मल प्रबंधन के मुद्दों के प्रति कम संवेदनशील है।
DEVOT Motors के संस्थापक और सीईओ वरुण देव पंवार ने उत्पाद को पेश करते हुए कहा- 'एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, मोटरसाइकिल उत्साही जुनून का नतीजा है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक बाइक बाजार का विस्तार होता जा रहा है, हमने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने वाहन को डिजाइन किया है। हमारी ईवी बाइक हमारी टीम के परिश्रमी शोध और एक ऐसे दोपहिया वाहन को आकार देने के दृष्टिकोण की पराकाष्ठा है, जो न सिर्फ चरम स्थितियों में प्रदर्शन करता है बल्कि स्थिरता और उत्कृष्टता का प्रतीक भी है। इसकी अत्याधुनिक तकनीक और आकर्षक कॉन्फिगरेशन के साथ हम वास्तव में मानते हैं कि इसमें इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट को आधुनिक बनाने की क्षमता है। अब तक हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, वह जबरदस्त है और हम आधिकारिक लॉन्च का इंतजार नहीं कर सकते। इसके अलावा हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को प्रदर्शित करने और ईवी पैठ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए ऑटो एक्सपो प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहते हैं।'