नए साल से महंगी होंगी Citroen India की कारें, कंपनी ने किया कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 11:13 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Citroen India ने 1 जनवरी 2023 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने C3 और C5 एयरक्रॉस के लिए 1.5 से 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। C3 की कीमतें वेरिएंट के आधार पर 8,800 रुपये से लेकर 16,300 रुपये के बीच बढ़ सकती हैं। 


Citroen C3

PunjabKesari
Citroen C3 में दो इंजन दिए गए हैं। इसका हाई-स्पेक वाला इंजन 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ आता है, जो 110hp पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कम-स्पेक वाला इंजन एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आता है, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 


Citroen C5 Aircross Facelift

PunjabKesari
Citroen C5 Aircross Facelift इस साल सितंबर में लॉन्च हुई थी। इस कीमत 36.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 175bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी माइलेज 17.5 kmpl की है। इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News