अगले साल दस्तक देगी Citroen C3X नॉचबैक, जानें क्या मिलेगा खास

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 01:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Citroen भारत में बहुत जल्द अपनी नई नॉचबैक सिट्रॉन C3X लेकर आ रही है। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इस कार की टेस्टिंग चल रही है। Citroen C3X की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और यह CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Citroen C3X में 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा कंपनी इस गाड़ी में हाइब्रिड इंजन की भी पेशकश कर सकती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। 


फीचर्स

PunjabKesari
इस कार में स्प्लिट हेडलैंप, नए रैपराउंड LED टेललाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट बी-पिलर, शार्क-फिन एंटीना, ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News