कल दस्तक देगा Citroen C3 Aircross का ऑटोमैटिक वेरिएंट

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 05:48 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Citroen C3 Aircross सिंतबर 2023 को लॉन्च की गई थी। कंपनी ने इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया था। अब Citroen इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प लेकर आ रही है, जो 29 जनवरी यानि कल दस्तक देगा। उम्मीद की जा रही है कि एटी गियरबॉक्स विकल्प शीर्ष दो ट्रिम्स में उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें प्लस और मैक्स शामिल होंगे। संभावना है कि मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प की तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले C3 एयरक्रॉस में भी 5+2 सीटिंग का विकल्प मिलेगा।


कीमत कितनी होगी

PunjabKesari
इसकी कीमतों को लेकर कंपनी के द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इसे 10 से 15 लाख रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। 


मुकाबला

PunjabKesari
मार्केट में पहले से मौजूद C3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर, एमजी एस्टोर, वोक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक के साथ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News