Bugatti ने नीलाम की अपनी आखिरी पेट्रोल कार, बोली लगाने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 11:30 AM (IST)

ऑटो डेस्क. दुनिया भर की सरकारें अल्टरनेट और क्लीन फ्यूल वाले वाहनों को तैयार करने पर जोर दे रही हैं। ऐसे में वाहन कंपनियां भी धीरे-धीरे अपने पारंपरिक पेट्रोल और डीजल वाले इंजनों को बंद कर पूरी तरह इलेक्ट्रिक या अल्टरनेट फ्यूल से चलने वाले वाहनों को बनाने में लगी हुई हैं। अब इन कंपनियों की लिस्ट में दुनिया की नंबर-1 सुपरकार निर्माता बुगाटी (Bugatti) भी शामिल हो गई है।
Bugatti ने हाल ही में अपनी आखिरी कंबशन इंजन कार Buggati Chiron Profilee की नीलामी कर दी है। कंपनी की यह आखिरी पेट्रोल मॉडल कार थी। इस कार की नीलामी RM Paris कलेक्टर कार ऑक्शन में की गई। नीलामी में कार को खरीदने के लिए लोग टूट पड़े। इस कार की नीलामी की बोली 9.5 मिलियन डॉलर से शुरू हुई और 10.7 मिलियन डॉलर (करीब 88 करोड़ रुपये) पर समाप्त हुई। Buggati Chiron Profilee के लिए इतनी ज्यादा बोली इसलिए लगी क्योंकि इस तरह के मामलों में बोली लगाने वालों को पता होता है कि उन्हें यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा।
Buggati Chiron Profilee की खासियत
Buggati Chiron Profilee 2.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 400 किमी प्रति घंटा से भी अधिक है। इस कार को कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया था। Buggati का 114 साल लंबा इतिहास है। Buggati Chiron Profilee का नाम कंपनी के संस्थापक जीन बुगाटी की पहली कार सुपरोफीली से प्रेरित है। इसकी बॉडी को कार्बन फाइबर से बनाया गया है और बहुत कम स्टील का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा कार के वजन को कम रखने के लिए किया गया है।