भारत में शुरू हुई नई टोयोटा लैंड क्रूज़र एलसी 300 के लिए बुकिंग्स, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 05:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota किर्लोस्कर मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में बहुत जल्द ऑल न्यू-टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी 300 को लॉन्च करने वाली है। जिसके लिए कंपनी ने पहले से ही बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। डीलर्स की मानें तो लैंड क्रूज़र को 10 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक करवा सकते हैं। मौजूदा समय में यह कार इंटरनेशनल मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल है। और हाई डिमांड के चलते इसका  वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा है।

Land Cruiser LC300 interior

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

ऑल न्यू लैंड क्रूज़र ने 2021 में ग्लोबल डेब्यू किया है। लेकिन ज़्यादा डिमांड और चिप की कमीं के चलते इसकी लॉन्चिंग को कुछ समय के लिए टालना पड़ा। डिज़ाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में रिडिजाइन किए हुए हेडलैप्स, रियर में टेललैप्स, नया डिजाइन किया हुआ टेलगेट औऱ रियर बंपर शामिल किया गया है। जबकि इंटीरियर कई सारे फीचर्स जैसे- एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, 14-JBL ऑडियो सिस्टम को शामिल किया गया है।

नए प्लेटफार्म पर होगी बेस्ड-

नई लैंड कूज़र 300 नए GA-F प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। वर्तमान समय में इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध लैंज क्रूजर में 3.5 लीटर पेट्रोल और 3.3 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन को 10-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोडा गया है।  

Land Cruiser LC300 rear quarter

 इतनी होगी अनुमानित कीमत-

लॉन्च को लेकर अनुमान लगाया जा रहा  है कि इसे आने वाले कुछ महीनों  के भीतर भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए हो सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Akash sikarwar

Related News