लॉन्च के 2 महीने के अंदर 50000 के पार पहुंचा नई सेलटॉस का बुकिंग आंकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 06:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Kia seltos ने 2 महीने पहले नई सेलटॉस को लॉन्च किया था। इसे लेकर कंपनी ने जानकारी शेयर की है कि अबतक इसे 50000 से ज़्यादा बुकिंग्स हासिल हुई हैं। इतना ही नहीं घरेलू स्तर पर सेलटॉस के 5, 47,000 यूनिट डिलीवर किए हैं। कंपनी के अनुसार प्रतिदिन इसे 800 से ज़्यादा बुकिंग्स मिल रही हैं, वहीं कुल सेल की 77% बुकिंग टॉप वेरिएंट के लिए और 47% अन्य वेरिएंट्स के लिए दर्ज की है।

Kia Seltos facelift price, India launch details, ADAS, features, exterior,  interior, rivals | Autocar India

जानकारी के लिए बता दें कि सेलटॉस को जुलाई में लॉन्च किया गया था। अपडेटेड डिज़ाइन के तौर पर इसमें एडडॉस फीचर, 6 एयरबैग, फुली फीचर लोडेड केबिन दिया है। किआ सेलटॉस की शुरूआती कीमत10.89 लाख है, जो 19.99 लाख तक जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News