बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने खरीदी बिल्कुल नई BMW i7 , करोड़ों में है इस सेडान की कीमत

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 05:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने हाल ही में अपने गैराज में अपनी नई गाड़ी को जोड़ा है। अभिनेत्री ने बिल्कुल नई BMW i7 फुली इलेक्ट्रिक सेडान की डिलीवरी ली है। नई कार के साथ किम को रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था। इस सेडान की कीमत 1.95 करोड़ रुपये है।

2.08 കോടിയുടെ പത്രാസിൽ ബോളിവുഡ് സുന്ദരി, യാത്രകൾ നാനോയിൽ നിന്നും  ബിഎംഡബ്ല്യുവിലേക്ക് - Malayalam DriveSpark

एक यू-ट्यूब चैनल पर इसका वीडियो साझा किया गया है। वीडियो में एक्ट्रेस को इस लग्जरी ईवी सेडान की पिछली सीट से बाहर निकलते देखा जा सकता है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें i7 में एक बड़ी, नीची ग्रिल और ढलान वाली छत, एक नया डायमंड अलॉय व्हील डिज़ाइन दिया है। हालांकि इसका इंटीरियर काफी हद तक नई 7 सीरीज़ पर बेस्ड है। इसकी फीचर लिस्ट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, आईड्राइव 8 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News