BMW ने भारत में लॉन्च की नई i7 सेडान, 1.95 करोड़ रुपए है इसकी कीमत

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 01:58 PM (IST)

ऑटो डेस्क: BMW ने नई i7 सेडान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.95 करोड़ रुपए की कीमत पर उतारा है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसे भारत में सीबीयू रुट के ज़रिए इंर्पोट किया जाएगा।  

PunjabKesari

इंटीरियर और एक्सटीरियर-

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसके अलावा नए स्प्लिट हैडलैंप डिज़ाइन, लंबा व्हीलबेस और i7 बैज दिया गया है।  इंटीरियर में ज्यादा बदलाव न करते हुए इसे 7 सीरीज़ के समान रखा है।  इसमें इंफोटेमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है। इसके अलावा रियर पेसेंजर के लिए 31.3इंच, 8k thearate  screen दी गई है। जहां ग्राहक बिल्ट-इन अमेज़न फायर टीवी जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।  

PunjabKesari

पावरट्रेन-

i7xdrive वेरिएंट में 2 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो 544 एचपी की पावर और 745 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 101.7 किलोवाट का बैटरीपैक दिया गया है, जो 591 से 625 Kmph की रेंज देती है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि केवल 4.7 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार हासिल की जा सकती है। और इसकी टॉप स्पीड 239 km की है।

राइव्लस-

राइव्लस के मामले में यह कार मर्सिडीज़- बेंज़ इक्यूएस 580 और पोर्श टॉयक्न को टक्कर देती है। जिनकी कीमत 1.55 करोड़ रुपए और 1.52 करोड़ से 2.33 करोड़ रुपए के बीच की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News