BMW ने भारत में M8 Competition Coupe ''50 Jahre M'' Edition को किया लॉन्च, 2.55 करोड़ रूपए है कीमत

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 04:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क: BMW ने M8 Competition Coupe '50 Jahre M' Edition को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्पोर्टस कूपे की कीमत 2.55 करोड़ रुपए रखी है। कंपनी ने इस नए मॉडल में ज़्यादा बदलाव न करते हुए इसे स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही रखा है।

PunjabKesari

एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में हेक्सागानल किडनी ग्रिल, M कार्बन फाइबर रुफ, 20 इंच के अलाय व्हील्स और M Sport exhaust सिस्टम, कार्बन फाइबर फिनिश्ड फ्रंट बंपर, साइड एयर इनटेक, रियर स्पाइलर और रियर डिफ्यूज़र दिया गया है। इसके अलावा इसे 4  नए कलर ऑप्शन- Daytona Beach Blue, Frozen Brilliant White, Frozen Marina Bay Blue, Frozen Deep Green and Frozen Deep Grey  मे पेश किया गया है ।

इन कॉस्मैटिक अपडेट्स के अलावा इंटीरियर में ज्यादा बदलाव न करते हुए इस काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रखा गया है। लेकिन इसमें लेदर मेरिनो अपहोल्स्ट्री,  Mसीट बेल्ट और alcantara anthracite-finished headliner जैसे मामूली अपडेट्स शामिल किए गए हैं। वही फीचर लिस्ट में -12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और वायरलेस Apple Carplay जैसे फीचर्स शामिल हैं।

PunjabKesari

कंपनी ने इस एडिशन में इंटीरियर के समान मकैनिकल पार्ट में भी कोई बदलाव नही किए हैं। यह स्टैंडर्ड मॉडल के समान 625hp, 750Nm, 4.4-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसके इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वही इसकी स्पीड को लेकर कहा जा रहा है कि यह केवल 3.2 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसी के साथ इस एडिशन में 3-ड्राइविंग मोडस्-कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ भी दिए गए हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News