2023 अंत तक लॉन्च हो सकती है BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV, वोल्वो XC40 रिचार्ज से होगा मुकाबला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 03:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू इंडिया भारत में एक जाने माने ब्रांडस में से एक है। वर्तमान में कंपनी के लाइनअप में i4 सेडान , रेडिकल iX SUV, i7 लिमोसिन सेल के लिए अवेलेबल है। जल्द ही इसमें एक नया मॉडल भी जुड़ने वाला है। साल के अंत तक कंपनी अपनी सबसे किफायती iX1 पेश कर सकती है।
बीएमडब्ल्यू X1 ब्रांड की एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जो सीधे तौर पर वोल्वो XC40 रिचार्ज को टक्कर देगी। देश में इसे सीबीयू के ज़रिए आयात किया जाएगा और इसकी कीमत 60 लाख से 65 लाख रुपये हो सकती है।
BMW iX1 को लेकर दावा है कि इससे 5.6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार मिलेगी। पावर के लिए इसमें 66.5kWh बैटरी मिल सकती है और WLTP साइकिल 440 किमी की रेंज हासिल होगी।