बजाज ने किया नई पल्सर NS400 लॉन्च डेट का खुलासा, होगी अब तक की सबसे बड़ी पल्सर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 01:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क : बजाज ऑटो ने बीते दिनों पल्सर एन 150 को लॉन्च किया था। अब हाल ही में राजीव बजाज ने कहा कि कंपनी नई और बड़ी पल्सर पर काम कर रही है। मार्केट में NS200 को लॉन्च किए हुए 11 साल हो चुके हैं।
अपकमिंग बजाज पल्सर NS400 में मौजूदा NS200 के चेसिस का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा डायमेंशंसन में कोई बदलाव न किए जाने की उम्मीद है। डिज़ाइन के लिहाज से भी उम्मीद है कि इसमें बदलाव हो सकते हैं। संभावना है कि नई बजाज पल्सर NS400 को डोमिनार 400 से नीचे रखा जाएगा जिसकी कीमत वर्तमान में 2.3 लाख रुपये है।