भारत में फिर से लॉन्च होगी बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 03:42 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बजाज भारत में एक बार फिर से एवेंजर 2020 को पेश करने का प्लान बना रही है। उम्मीद है कि इसमें एवेंजर 220 क्रूज के समान इंजन का उपयोग किया जाएगा और इसे क्रूजर बाइक के समान डिज़ाइन किया जाएगा।

PunjabKesari

220 स्ट्रीट में वही एयर/ऑयल-कूल्ड, 220cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा जो 8,500rpm पर 19hp और 7,000rpm पर 17.55Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे  5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अन्य एवेंजर्स की तरह, इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ काफी बेसिक सस्पेंशन सेट-अप मिलेगा।

वर्तमान एवेंजर 220 क्रूज की कीमत 1,38,368 रुपये है, लेकिन उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत थोड़ी कम होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News