इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना होगा महंगा, कंपनी करने जा रही है कीमत में बढ़ोतरी
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 01:49 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही कंपनियां वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी भी कर रही हैं। हाल ही में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने 1 जून से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450x की कीमत में इजाफा करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने बताया है कि अगर ग्राहक फेम-2 सब्सिडी के तहत फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्हें 31 मई तक स्कूटर खरीदना होगा। इससे 32500 रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं इसके बाद स्कूटर खरीदने पर ग्राहकों को ज्यादा कीमत देनी होगी। क्योंकि सब्सिडी कम हो जाएगी और कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी।
बता दें केंद्र सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम सब्सिडी दी जाती है। पहले फेम-1 और फिर फेम-2 सब्सिडी दी जा रही है। हर साल इसके लिए सरकार की ओर से अलग से बजट निर्धारित किया जाता है। लेकिन पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिए दी जाने वाली सब्सिडी को 40 फीसदी की जगह 15 फीसदी करने की बात कही गई थी।We live in the most roller coaster of an industry😁
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) May 21, 2023
2019 - subsidy goes 🔼 to 30K
2021 - subsidy goes ⏫ to 60K
2023 - subsidy goes 🔻to 22K
What goes up, must come down.
The industry must stand on its own feet very soon. https://t.co/jH39dUGmjB
FAME II योजना भारत में चार साल पहले शुरू की गई थी। यह योजना तीन साल के लिए लागू थी। इसके बाद इसे दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था। मौजूदा योजना आधिकारिक तौर पर अगले साल 31 मार्च को खत्म हो जाएगी। इस योजना का कुल परिव्यय 10,000 करोड़ रुपये है, जिसका मकसद इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को ईवी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।