144 मॉडल्स पर कार कंपनियां दे रही हैडिस्काऊंट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 12:51 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए इन कार मॉडल्स पर जबरदस्त डिस्काऊंट ऑफर्स दे रही है। ऑटो सेक्‍टर की सुस्‍त रफ्तार के चलते मार्किट में मौजूद करीब 150 वि‍भि‍न्‍न मॉडल्‍स में केवल 6 कारें ऐसी हैं जो एक्‍स शोरूम प्राइस पर बि‍क रही हैं, बाकी सभी कारों पर डि‍स्‍काउंट, मुफ्त एक्‍सेसरीज आदि‍ ऑफर्स मिल रहे है।
 
वि‍त्‍त वर्ष के अंत तक कंपनि‍यों को अपनी सेल्‍स बुक भी सुधारनी है जि‍सके कारण कंपनि‍यों को आकर्षक ऑफर्स देने पड़ रहे हैं। इस वक्‍त बाजार में होंडा सि‍टी, मारुति‍ डीजायर, ह्यूंदेर्इ आई20 एलि‍ट, फोर्ड इकोस्‍पोर्ट, स्‍कोडा ओक्‍टेवि‍या और फॉक्सवैगन जेटा की डि‍मांड सबसे ज्‍यादा है। इन कारों को एक्‍स शोरूम प्राइस पर ही बेचा जा रहा है। सबसे ज्‍यादा डिस्काऊंट टाटा मोटर्स, नि‍सान एंड डेटसन, फि‍एट, रेनॉट और स्‍कोडा पर मि‍ल रहा है।
 
यह कंपनि‍यां दे रही हैं सबसे ज्‍यादा डिस्काऊंट
 
* टाटा सफारी एसयूवी 1,80,000
* नि‍सान सन्‍नी 85,000
* फॉक्‍सवैगन वेंटो़ 75,000
* स्‍कोडा रेपीड 77,500    
* जीएम बीट 73,000
* ह्यूंदेई सेंटा फे 70,000
* मारुति‍ अर्टि‍गा 70,000
* मारुति‍ रि‍ट्ज 65,000
* टाटा बोल्‍ट 65,000
* फोर्ड फि‍गो  58,000
 
इंडस्‍ट्री का कहना है कि‍ भारतीय बाजार में सुस्‍ती बनी हुई है। ह्यूंदेई मोटर्स के एक वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी के मुताबि‍क, बाजार में सुस्‍ती का माहौल बना हुआ है। चालू वि‍त्‍त वर्ष में केवल टॉप तीन कंपनि‍यों की सेल्‍स ही पॉजि‍टि‍व में है। मार्च में रि‍टेल बि‍क्री में तेजी नहीं आई है।
 
मारुति‍ की केवल डीजायर को छोड़ सभी मॉडल्‍स पर ऑन रोड प्राइस पर 15 फीसदी का डिस्काऊंट दि‍या जा रहा है। कंपनि‍यों का मानना है कि‍ साल 2014 के दौरान बि‍क्री में कुछ सुधार आने के बावजूद बाजार की हालत खराब है। वहीं, मैन्‍युफैक्‍चर्स भी डि‍स्‍काउंट को वापस लेने से डर रहे हैं क्‍योंकि‍ इसी के बल पर कारों की बि‍क्री हो रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News