''कावला'' गाने के मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध को गिफ्ट मिली पॉर्श केयेन, करोड़ों में है एसयूवी की कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 02:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क: सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म जेलर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इसके सक्सेस की खुशी में फिल्म के निर्माता, कलानिधि मारन फिल्म में काम करने वाले कलाकारों और क्रू को उपहार में लग्ज़री गाड़ियां दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने  इस फिल्म के संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर को एक बिल्कुल नई पोर्श केयेन एसयूवी गिफ्ट की है।

PunjabKesari

फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी नही हो पाई कि कौन सा वेरिएंट चुना है। फीचर्स की बात करें तो इसका इंटीरियर लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं से लैस है।

PunjabKesari

पावर के लिए एसयूवी में 3.0-लीटर वी6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 348 बीएचपी और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। बिल्कुल नई Porsche Cayenne की एक्स-शोरूम कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। नई जोड़ी गई पॉर्श केयेन के अलावा, अनिरुद्ध के पास अपने गैराज में फोर्ड मस्टैंग सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News