हरियाणा में बढ़ रहे ‘अपराधों से’ आम आदमी का ‘जीना हुआ दूभर’

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 10:29 AM (IST)

वैसे तो समूचे देश में ही अपराध बढ़ रहे हैं परंतु हरियाणा में तो अपराधों का आंकड़ा आकाश छूता जा रहा है :

* 13 जून को भालौठ में सतपाल नामक व्यक्ति को गोली मारी गई। 
* 15 जून को हिसार में सावित्री देवी नामक महिला की हत्या कर दी गई। 
* 15 जून को समालखा क्षेत्र में बदमाश 4.09 लाख रुपए से भरा ए.टी.एम. उखाड़ कर ले गए।
* 16 जून को रोहतक के चमरिया में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
* 17 जून को रोहतक के मेहम के फरमाणा खास में नवविवाहित युवक-युवती की ऑनर किङ्क्षलग के बाद दोनों शव रेत के टीले पर फैंक दिए गए।
* 18 जून को टोहाना के नया बाजार में एक युवक की अत्यंत निर्ममता पूर्वक  हत्या करके आरोपी उसका सिर भी काट कर अपने साथ ले गया। 
* 18 जून को होडल में एक युवक ने विवाद पर अपना चाचा मार डाला।
* 19 जून को इसराना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
* 19 जून को सोनीपत के मुरथल गांव में मोनिका नामक महिला से नाराज उसके पति ने कथित रूप से उसे जहर देकर मार डाला।
* 19 जून को रोहतक के मुरादपुर टोकना गांव में ईश्वर सिंह नामक एक व्यक्ति की उसकी दुकान के बाहर गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। 
* 20 जून को भिवानी में एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। 
* 20 जून को कैथल के काकोट गांव में राजकुमारी नामक महिला अपनी 2 वर्ष की बेटी की गला घोंट कर हत्या करने के बाद फरार हो गई ।
* 20 जून को चोर गनौर में बैंक आफ बड़ौदा का ए.टी.एम. उखाड़ ले गए। 
* 20 जून को सोनीपत में एक ही दिन में 2 निर्मम हत्याएं हुर्ईं। 
* 21 जून को पलवल में एक नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के आरोप में जावेद नामक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। 
* 21 जून को राई गांव में एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी को मार डाला क्योंकि उसने बेटे के स्थान पर दो बेटियों को जन्म दिया था।
* 21 जून को समालखा में चोर एक बैंक से नकदी से भरा ए.टी.एम. उखाड़ कर ले गए। इसी दिन गुडग़ांव में बदमाशों ने एक व्यक्ति से 3 लाख रुपए लूट लिए। 
स्थिति की गंभीरता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरता जब हरियाणा में कोई गंभीर अपराध न होता हो और राज्य  के रोहतक जिले में ही 1 मई से 18 जून तक 22 हत्याएं हो चुकी हैं।
इसी को देखते हुए हरियाणा में 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला, जिनके पोते दुष्यंत चौटाला (जजपा) इस समय हरियाणा की भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं, ने कहा है कि :
‘‘हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। यहां स्कैंडलों के अलावा हो क्या रहा है? शराब तस्करी, धान घोटाला जैसे कई मामले उजागर हो चुके हैं।’’ 
राज्य में लाकानूनी कितनी बढ़ चुकी है, यह मात्र 8 दिनों की उपरोक्त घटनाओं से ही स्पष्टï है जो इस तथ्य का मुंह बोलता प्रमाण है कि राज्य में आम लोग किस कदर असुरक्षित हैं।     —विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News