अमरीका तक आते-आते कमजोर पड़ा ‘मैथ्यू’, हैती में तूफान से अब तक 900 की मौत

Sunday, Oct 09, 2016 - 08:12 AM (IST)

पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती)/ फ्लोरिडा: समुद्री तूफान ‘मैथ्यू’ ने हैती में भीषण कहर बरपाया है। इस तूफान से वहां अब तक कम से कम 900 लोगों की मौत हो गई है। अमरीका के फ्लोरिडा से लेकर जॉर्जिया और दक्षिण तथा उत्तर कैरोलिना तक मैथ्यू तूफान की चपेट में है।

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से तूफान को हल्के में नहीं लेने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। अब तक लगभग 61 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि लगभग साढ़े 3 लाख लोगों को मदद की तुरंत जरूरत है। तूफान के कारण फ्लोरिडा में 4 लोगों की मौत हो गई है।

Advertising

Related News

दक्षिणी हैती में ईंधन ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 17 लोगों की मौत

म्यांमार में यागी तूफान से 226 लोगों की मौत, 77 लापता

पाकिस्तान में आंधी-तूफान कारण परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

तूफान ‘यागी' बरपा कहर, वियतनाम में 4 लोगों की मौत, 78 अन्य घायल

वियतनाम में तूफान ‘Yagi'' का कहर; 14 लोगों की मौत, चार हवाई अड्डे बंद व सैकड़ों उड़ानें रद्द (Video)

नाइजीरिया में बाढ़ से 30 लोगों की मौत, लाखों लोगों को छोड़ना पड़ा घर

वियतनाम में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 हुई, 70 व्यक्ति लापता

चीन में ‘यागी'' तूफान की दस्तक, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा; ''रेड अलर्ट'' जारी

सूडान में जारी गृहयुद्ध में अब तक 20 हजार लोगों की मौत

उत्तर कोरिया के तानाशाह की मौत पर पूरे देश को 10 दिन रोना पड़ा, लोगों के आंसू देखने को लगाए गए जासूस