सिंधु जल संधि पर विश्वबैंक पहुंचे भारत, पाकिस्तान

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 12:17 AM (IST)

वाशिंगटन : सिंधु जल संधि में मध्यस्थता करने वाले विश्वबैंक ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान ने उससे संपर्क किया है और ‘‘जैसा कि संधि में तय है, वह अपनी सीमित, प्रक्रियागत भूमिका में जवाब दे रहा है।’’ विश्वबैंक के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘भारत और पाकिस्तान ने विश्वबैंक को सूचित किया है कि प्रत्येक ने सिंधु जल संधि 1960 के मुताबिक कार्यवाही शुरू की है और विश्वबैंक समूह अपनी सीमित, प्रक्रियागत भूमिका में जवाब दे रहा है जैसा कि इस संधि में तय है।’’ 

प्रवक्ता ने आगे कोई टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार किया कि ‘‘इन कार्यवाहियों पर आगे के यौरे के लिए आपको सदस्य सरकारों से पूछताछ करना सबसे अच्छा रहेगा।’’ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंधु जल संधि के प्रावधानों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में यह तय किया गया कि भारत जल बंटवारा संधि के मुताबिक झेलम सहित पाक नियंत्रित नदियों के पानी का ‘अधिकतम दोहन’ करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News