ईरान की चेतावनी-अमरीका के तेल प्रतिबंध के कदम पर चुप नहीं बैठेंगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 04:42 PM (IST)

तेहरानः  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामैनी ने तेल प्रतिबंध पर दी गई छूट को वापस लेने के अमरीकी कदम को बुधवार को शत्रुतापूर्ण कदम करार दिया और कहा कि इस कदम पर ईरान चुप नहीं बैठेगा।

खामैनी के आधिकारिक अंग्रेजी भाषा के ट्विटर अकाऊंट पर तेहरान में दिए गए उनके संबोधन का अंश पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘ईरान की तेल बिक्री का बहिष्कार करने के अमरीकी प्रयासों से उसे कुछ हासिल नहीं होगा। हम उतना तेल बेचेंगे जितनी हमारी जरूरत है और जितना हम चाहते हैं।’’

अमरीका ने सोमवार को घोषणा की कि वह ईरान से तेल खरीद पर भारत, चीन और तुर्की समेत कुछ देशों को दी गई छूट पर रोक लगा देगा। पिछले साल मई में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व शक्तियों द्वारा 2015 में ईरान के साथ किए गए समझौते से खुद को अलग कर लिया था।

समझौते के मुताबिक इस्लामी गणराज्य को अपने परमाणु कार्यक्रमों पर रोक के बदले प्रतिबंध में राहत मिली थी। खामैनी ने कहा, ‘‘दुश्मनों ने बार-बार बिना वजह हमारे महान राष्ट्र (हमारी) और क्रांति के खिलाफ कार्रवाई की है... लेकिन उन्हें निश्चित तौर पर यह जान लेना चाहिए कि ईरानी कभी हार नहीं मानेंगे।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News