एलन मस्क ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 6000 स्टारलिंक उपग्रह होने के बाद भी एलियंस का कोई सबूत नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशलन डेस्क: स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पास लगभग 6,000 स्टारलिंक उपग्रह हैं, जो पृथ्वी के आस-पास अंतरिक्ष में घूम रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने अब तक कोई एलियन या यूएफओ (अनजान उड़न तश्तरियाँ) नहीं देखा है। एलन मस्क ने साफ कहा कि "मैंने एलियंस का कोई सबूत नहीं देखा है।" यह बात इसलिए खास है क्योंकि स्टारलिंक उपग्रह समूह पूरे विश्व में इंटरनेट पहुंचाने का काम करता है और यह इतना बड़ा नेटवर्क है कि इससे अंतरिक्ष में कई तरह की चीजें आसानी से देखी जा सकती हैं।

स्टारलिंक उपग्रह और अंतरिक्ष की खोज

स्पेसएक्स की यह स्टारलिंक योजना दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए बनाई गई है। ये उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में लगातार घूमते रहते हैं और हमारी धरती से जुड़ी कई जानकारियां इकट्ठा करते हैं। जब भी कोई अनजान या अजीब चीज दिखती है तो उसे अक्सर यूएफओ माना जाता है, लेकिन एलन मस्क ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उपग्रहों के बावजूद भी किसी अजीबोगरीब या एलियन गतिविधि का कोई सुराग नहीं मिला।
 


क्या एलियन मौजूद हैं या नहीं?

एलन मस्क की इस बात से यह साफ हो गया कि अब तक हमारे वैज्ञानिक और तकनीकी उपकरणों ने एलियंस की मौजूदगी का कोई ठोस सबूत नहीं पाया है। यह बयान उन सभी लोगों के लिए है जो एलियंस और यूएफओ के बारे में बहुत उत्सुक हैं। हालांकि अंतरिक्ष विशाल है और खोज अभी भी जारी है, लेकिन वर्तमान में हमारे पास कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि एलियंस पृथ्वी के नजदीक आए हैं या वे हमारे आसपास हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News