नहीं जानते होंगे आप अमेरिका की 13.5 प्रतिशत आबादी है गरीबी रेखा से नीचे, रिपोर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2016 - 10:24 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका जनगणना रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल यानी 2015 में 4.3 करोड़ अमेरिकी नागरिकों ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन किया जो दुनिया की इस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले इस देश की आबादी का करीब 14 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार यह तब है जबकि पिछले साल अमेरिका में गरीबी का अनुपात 16 साल में सबसे तेजी से नीचे आया।
 
वर्ष के दौरान गरीबी का अनुपात एक साल पहले से 1.2 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका जनगणना ब्यूरो के अनुसार 2015 में 13.5 प्रतिशत अमेरिकी गरीबी रेखा से नीचे रहे। यह 2014 की तुलना में 1.2 प्रतिशत कम है। इसके अनुसार सालाना आधार पर गरीबी दर में इस तरह की कमी 1998 से 1999 के दौरान देखने को मिली थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News