चांद पर रोबोट स्टेशन स्थापित करेगा चीन

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 10:36 AM (IST)

पेइचिंग: चीन चंद्रमा पर एक रोबोट स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहा है ताकि वह पृथ्वी के एकमात्र उपग्रह पर बड़ा और व्यापक प्रयोगात्मक अनुसंधान कर सके। 


पीकिंग विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रोफैसर जिआओ वीशिन ने बताया कि इस स्टेशन से पृथ्वी पर पत्थरों के नमूने लाने की लागत घट सकती है। उन्होंने बताया कि एक सतत रोबोट स्टेशन चंद्रमा के भूगोल के अध्ययन को आगे बढ़ाने में सहायक होगा और उसके पास चन्द्रमा पर भेजे गए रोवरों की तुलना में बेहतर ऊर्जा दक्षता होगी। 


चीन के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम में कई मानव मिशन, स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण और मंगल ग्रह तक पहुंचना आदि शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News