बंगलादेश सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 09:52 AM (IST)

सिलीगुड़ी: म्यांमार में चल रहे जनसंहार और सुरक्षा बलों की कार्रवाई के चलते हजारों रोहिंग्या मुस्लिमों ने भारत में शरण ले रखी है। केंद्र सरकार ने इस समुदाय को देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए उन्हें वापस भेजने का फैसला लिया है। इस बीच बंगलादेश सीमा के रास्ते भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में बंगलादेश की सीमा पर लगाई गई बाड़ के ऊपर एक लकड़ी का फट्टा रखकर उस पर से घुसपैठियों को एक तरफ से दूसरी ओर फैंकते हुए दिखाया गया है। माना जा रहा है कि ये घुसपैठिए उत्तर बंगाल के किसी सुरक्षित इलाके में पनाह लेने के मंसूबे बांध रहे हैं। सुरक्षित ठिकाना ढूंढ लेने के बाद ये घुसपैठिए अपने परिवार व असामाजिक तत्वों को भी ला सकते हैं जिससे भारत की सम्प्रभुता को खतरा पैदा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News