सुषमा ने विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया : PM मोदी

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 11:02 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया।अपने संबोधन में सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर गरजी। उन्होंने कहा कि बेगुनाहों का खून बहाने वाला पाकिस्तान हमें मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा है। सुषमा के इस भाषण की पीएम ने भी जमकर तारीफ की है। इसके तुरंत बाद पीएम ने एक बाद एक तीन ट्वीट कर उनके भाषण की जमकर तारीफ की।

ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ''विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बेहतरीन भाषण दिया. उन्होंने विश्व मंच पर भारत को गौरवान्वित किया है।'  

पीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'सुषमा जी ने वैश्विक चुनौतियों को रेखांकित किया और बताया कि भारत की प्रतिबद्धता हमेशा से बेहतर ब्रह्मांड की रही है।'  

तीसरे ट्वीट में सुषमा ने लिखा, 'सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के खतरों पर भी कड़ा संदेश दिया है। सुषमा जी ने बताया कि हमें क्यों आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होने की ज़रूरत है।'

बता दें, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें अधिवेशन में संबोधन करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को लेकर पर पाकिस्तान एक बार फिर कड़ा प्रहार किए। उन्होंने कहा कि बेगुनाहों का खून बहाने वाला पाकिस्तान हमें मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा है। अपने संबोधन के दौरान सुषमा स्वराज 6 मिनट तक पाकिस्तान पर बोलीं। सुषमा ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News