अलगाववादियों को पसन्द नहीं आया गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाक का प्रस्ताव

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 01:21 PM (IST)

श्रीनगर : गिलगित और बाल्टिस्तान को पाकिस्तान द्वारा पांचवां प्रांत घोषित करने के प्रस्ताव को हुरियत कांफ्रैंस के दोनो गुटों के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और जे.के.एल.एफ. प्रमुख यासीन मलिक के संयुक्त नेतृत्व ने विरोध किया।  एक बयान में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह प्रस्ताव कतई मंजूर नहीं है। जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक स्थिति को बदलने का हक न तो पाकिस्तान को है न ही भारत को। कश्मीर मसला लंबे समय से अधर में है, जिसका हल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मुताबिक कश्मीर के अवाम की मर्जी पर निर्भर करेगा।


अलगाववादियों ने कहा कि कश्मीरी जनता की आत्मनिर्णय के अधिकार के बिना किसी भी तरह का विभाजन और परिवर्तन मंजूर नहीं होगा। पाकिस्तान को सूझबूझ से काम लेते हुए गिलगित-बाल्टिस्तान संबंधी प्रस्ताव को वापस लेना चाहिए, ताकि जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक और भौगोलिक स्थिति पर इसका प्रतिकूल असर न पड़े। उम्मीद है पाकिस्तान इसे वापस लेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News