रामनाथ कोविंद चुने गए देश के 14वें राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भारी मतों से अपनी प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष उम्मीदवार मीरा कुमार को मात दी है। कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे और वे 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेंगे। कोविंद को 65.65 प्रतिशत यानि कि 7,02,044 वोट हासिल हुए हैं जबकि मीरा को 34.35 प्रतिशत वोट यानि कि  3,67,314 ही वोट मिले।

कोविंद बने पहली पंसद
सपा-टीएमसी समेत कई दलों के कई नेताओं ने खुलेआम पार्टी के फैसले का उल्लंघन कर कोविंद को वोट देने का ऐलान किया तो वहीं जेडीयू और भाजपा के कई नेताओं ने कोविंद के खिलाफ वोट देने का ऐलान भी किया। इस बीच गोवा और गुजरात में एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की खबर है। इससे कोविंद को फायदा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक शंकर सिंह वघेला ने भी कोविंद को वोट डाला था।

कोविंद की जीत पर जश्न में डूबा गांव
कोविंद की शानदार जीत के बाद उनका गांव और बचपन का स्कूल जश्न में डूब गया। कानपुर के कल्यानपुर में महाऋषि दयानन्द मोहल्ला स्थित रामनाथ कोविंद के घर में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। घर को झालरों से सजाया गया है। टेंट और कुर्सियां लगाकर पूरे मोहल्ले के लोग जश्न मनाने को एकजुट हो रहे हैं। पड़ोसी ढोल बजाकर डांस और आतिशबाजी कर रहे हैं। रामनाथ कोविंद का यहां पहला घर है, जो उन्होंने गांव से आने के बाद खुद अपनी कमाई से बनवाया था। यहीं पर उनके बच्चों के जन्म हुए थे। उनके परिवार के सदस्य यहां रहते थे हालांकि बाद में वे दिल्ली में रहने लगे।

8 राउंड में हुई गिनती
राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधानसभा के सदस्य मतदान करते हैं। एमएलसी यानी विधान परिषद के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान नहीं करते। वोटों के गिनती चार अलग अलग टेबल पर हुई और गिनती के कुल 8 राउंड हुए। पहले ही राउंड में कोविंद ने बढ़त बना ली थी। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए जरूरी कुल वोट से भी कहीं ज्यादा वोट मिलने के पीछे लोग राज्यों में हुई क्रॉस वोटिंग की चर्चा चल रही है। सूत्रों के मुताबिक बंगाल, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र, यूपी, त्रिपुरा और गुजरात में रामनाथ कोविंद के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई। पढि़ए रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार को किस राज्य में कितने वोट मिले। 

राज्यों की लिस्ट - 

गोवा - रामनाथ कोविंद 25, मीरा कुमार 11

गुजरात - रामनाथ कोविंद 132, मीरा कुमार 49 

हरियाणा - रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16

हिमाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37

जम्मू-कश्मीर - रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30

झारखंड - रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26 

आंध्र प्रदेश - रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0

अरुणाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 448, मीरा कुमार 24 

असम - रामनाथ कोविंद 10,556, मीरा कुमार 460

बिहार - रामनाथ कोविंद 22490, मीरा कुमार 18867

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News