झारखंड में निवेश के साथ रोजगार सृजन भी कर रही रघुवर सरकार-स्मृति

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 09:53 AM (IST)

जमशेदपुर : केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है और सरकार के अथक प्रयासों से राज्य में निवेश के साथ साथ रोजगार का भी सृजन हो रहा है। श्रीमती ईरानी ने जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित सेकंड ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में कहा कि रघुवर सरकार ने प्रयासों से झारखंड ने विकास की गति को पकड़ा है। सिर्फ औद्योगिकीकरण ही विकास की परिभाषा नहीं है। राज्य सरकार ने उद्योग के साथ साथ कृषि, डिजिटल इंडिया एवं रोजगार का समन्वय निवेश के साथ किया है। यह काबिले तारीफ है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजधानी रांची में आज ही वस्त्र निर्माण के लिए चार माह के छोटे समय में एक इकाई का शुभारंभ किया गया है। इससे राज्य के 00 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे साबित होता है कि सरकार की मंशा सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि रोजगार सृजन की भी है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने कार्यों को तभी फलीभूत कर पाती है जब राज्य की जनता उसके साथ हो। साल 2022 में जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगा तो देश निर्माण में सरकार का क्या योगदान रहा, यह परिलक्षित होगा। श्रीमती ईरानी ने कहा कि राज्य सरकार ने मोमेंटम झारखण्ड के बाद निवेश आने का इंतजार नहीं किया बल्कि निवेशकों से समन्वय स्थापित कर उद्योग स्थापना की प्रक्रिया  पूर्ण की। सरकार यदि ठान ले तो विकास कोई नहीं रोक सकता। मोमेंटम झारखण्ड सिर्फ झारखण्ड में सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे विश्व में अपना परचम लहरायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News