स्विट्जरलैंड से भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 10:00 PM (IST)

ज्यूरिख: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेकर मंगलवार शाम स्वदेश रवाना हो गए। मोदी दावोस से स्विस वायुसेना के हेलीकॉप्टर में ज्यूरिख पहुंचे और वहां से एयर इंडिया के विमान में सवार होकर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 

हवाई अड्डे पर स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने मोदी को विदाई दी। मोदी ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के अधिवेशन में मुख्य उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने भारत की संस्कृति, मान्यताओं और दर्शन को उद्धृत किया।

उन्होंने सरकार द्वारा निवेश एवं कारोबार को आसान बनाने के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया और वैश्विक निवेशकों को भारत में आने का न्यौता देते हुए कहा कि अगर आप वेल्थ के साथ वैलनेस चाहते हैं और हेल्थ के साथ जीवन की समग्रता चाहते हैं तो भारत में आपके लिए अद्वितीय अवसर उपलब्ध है, यदि आप समृद्धि के साथ शांति चाहते हैं तो भारत में आपका अभिनंदन है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News