‘स्वच्छ भारत’ पर छात्रा के निबंध की PM मोदी ने की तारीफ

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 08:10 PM (IST)

पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कक्षा 9वीं की एक छात्रा के निबंध की तारीफ की। लड़की ने सुझाव दिया कि हर नागरिक को अपने घरों के 10 मीटर के दायरे को स्वच्छ रखना चाहिए। मरगांव में फातिमा कन्वेंट हाई स्कूल की छात्रा रवीशा कुदतारकर ने 2 पन्ने के निबंध में लिखा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि उपयुक्त जगहों पर डस्टबिन हो।


रवीशा ने लिखा कि केवल इस तरह की व्यापक भागीदारी और प्रतिबद्धता से स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा। केवल 2 अक्तूबर नहीं हर दिन गांधी जयंती मनाना चाहिए। अपने निबंध ‘किस तरह स्वच्छ भारत बना सकते हैं’ में रवीशा ने स्वच्छता अभियान के लिए कई सुझाव भी दिए हैं। निबंध को स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली भेजा गया। मोदी ने कल शाम ट्वीट किया कि अपने पुरस्कार विजेता निबंध में गोवा की रवीशा ने लिखा है कि स्वच्छ भारत के लिए क्या करना चाहिए। मैं उसके कार्यो के लिए सराहना करता हूं।  मुख्यमंत्री पार्रिकर ने रवीशा को  ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि बधाई रवीशा। आपका निबंध सभी गोवावासियों के लिए प्रकाश की तरह है क्योंकि हम स्वच्छ गोवा की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News