स्वास्थ्य मंत्री ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से की बातचीत, हड़ताल हुई खत्म

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 11:48 AM (IST)

पटनाः हड़ताल पर गए राज्य के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बातचीत करने के बाद अनिश्चिकालीन हड़ताल को खत्म कर दिया गया है। 

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद से स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई थी। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अपने कार्यालय में आयुष चिकित्सक, हेल्थ मैनेजर, संजीवनी डाटा ऑपरेटर, अकाउंटेंट के साथ बातचीत की। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी दी गई थी कि शुक्रवार तक काम पर लौट आए नहीं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। सचिव की चेतावनी के बाद भी कर्मी सरकार के खिलाफ अपना रोष लगातार प्रकट कर रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कर्मियों से बात करने की पहल की और हड़ताल को खत्म करवाया। 

बता दें कि 4 दिसंबर से संविदा स्वास्थ्य कर्मी स्थायी होने के अतिरिक्त अन्य मांगों को लेकर अनिश्चिकाल हड़ताल पर गए हुए थे जिसके चलते उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News