गरीबों के लिए शिक्षा ऋण की योजना में अड़चन डाल रहे हैं उपराज्यपाल: सिसोदिया

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 11:09 PM (IST)

नई दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल से नए सिरे से टकराव में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को उन पर दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण योजना में अड़चन डालने का आरोप लगाया और दावा किया कि इससे लाखों छात्रों के भविष्य पर असर पड़ेगा।

हालांकि उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि बैजल ने दिल्ली सरकार को छात्रों के हितों को ध्यान में रखने की सलाह दी ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की कानूनी या वित्तीय जटिलताओं का सामना नहीं करना पड़े। शिक्षा मंत्रालय का भी कामकाज संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार से सितंबर 2015 में शुरू हुई योजना को मंजूरी दिये जाने से पहले केंद्र से परामर्श करने को कहा है।

उप मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपराज्यपाल को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता को दरकिनार कर योजना से संबंधित फाइल को मंजूरी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र से सलाह-मशविरे का मतलब है योजना को सालों के लिए लटकाना। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News