दिवाली के बाद ग्राहकों की जेब काटेगी जियो, मंहगा होगा प्लान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 08:29 PM (IST)

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार कंपनी जियो ने 19 अक्तूबर से अपने प्लान 50 प्रतिशत तक महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज आधी रात से अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना एक जीबी डाटा वाला 84 दिन का प्लान 459 रुपए का होगा। जियो की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक यह तीन महीने वाला प्लान 399 रुपए का था। इस प्रकार यह 15 प्रतिशत महंगा हो गया है।

जियो ने बताया कि 399 रुपए में अब अनलिमिटेड कॉलिंग और एक जीबी प्रतिदिन डाटा वाला 70 दिन का प्लान लाया गया है। इस प्रकार यह 20 प्रतिशत महंगा हुआ है।  जियो ने हालांकि नए प्लान दिवाली धमाका ‘धन धना धन प्लान’ के नाम से इस तरह लांच किए हैं जैसे इनसे ग्राहकों को फायदा होने वाला है। कंपनी ने बताया कि नए प्लान सभी मौजूदा और नए उपभोक्ताओं के लिए लागू होंगे।  

कंपनी ने 149 रुपए के 28 दिन वाले प्लान में डाटा की दैनिक सीमा बढ़ाकर 0.15 जीबी कर दी है। दो जीबी रोजाना डाटा के 509 रुपए वाले प्लान की अवधि 56 दिन से घटाकर 49 दिन कर दी गई है। यह 14 प्रतिशत से ज्यादा महंगा हो गया है। इसके अलावा 999 रुपए वाले 90 दिन के प्लान में हाईस्पीड डाटा की सीमा 90 जीबी की जगह 60 जीबी हो गए है। अब 1999 रुपए वाला प्लान 180 की जगह 120 दिन का होगा। इस प्रकार यह 50 प्रतिशत महंगा हुआ है। इसमें डाटा की सीमा भी 155 जीबी से घटाकर 125 जीबी की गई है। 4999 रुपए वाले प्लान की अवधि 210 दिन से घटाकर 180 दिन किया गया है। इस प्रकार यह करीब 17 प्रतिशत महंगा हुआ है। इसमें डाटा की सीमा भी 780 जीबी से घटाकर 350 जीबी की गई है। वहीं, 9999 रुपए के 390 दिन वाले प्लान को समाप्त कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News