समोसे बेचने वाले का बेटा बना टॉपर, JEE में हासिल किया छठा रैंक

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 05:44 PM (IST)

हैदराबादः आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के वी मोहन अभ्यास ने अपने कठिन परिश्रम से कॉम्पिटिशन एग्जाम जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की परीक्षा में पूरे देश में छठां रैंक हासिल किया है। इतना ही नहीं इस होनहार छात्र ने आंध्र प्रदेश EAMCET (इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) में टॉप रैंकिंग हासिल की है। मोहन के पिता वी सुब्बा राव समोसा बेचकर अपने परिवार का पेट पालते हैं। लेकिन उसने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को अपने सपने के अाड़े नहीं आने दिया और मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंच गया।

360 में से 345 अंक
मोहन का कहना है, मैंने कक्षा 8 में ही आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की ठान ली थी, जिसके बाद मेरी नजर मेरे लक्ष्य पर टिकी रही। मैं नियमित रूप से  क्लास में हिस्सा लेता था। मोहन अभ्यास को 360 में से 345 अंक हासिल हुए हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों, शिक्षकों और अपनी मेहनत को दिया है। 
 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News