दाऊद इब्राहिम की तीनों संपत्तियां नीलाम, जानिए कौन है खरीददार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 03:13 PM (IST)

मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई में जब्त की गई तीनों संपत्तियों को आज नीलाम कर दिया गया। दाऊद की संपत्तियों को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदा है। नीलाम की गई संपत्तियों में- रौनक अफरोज होटल, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाऊस प्रमुख है। 2015 में दाऊद की कार को खरीद कर आग के हवाले करने वाले स्वामी चक्रपाणी भी दाऊद की प्रॉपर्टी को खरीदना चाहते थे लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी। स्वामी चक्रपाणी दाऊद का घर खरीद कर उसे तुड़वाकर वहां पब्लिक टॉयलट बनवाना चाहता था। उन्होंने 32 हजार में दाऊद की कार को खरीदा था लेकिन उसको जलाने के बाद उन्होंने दावा किया था कि दाऊद की तरफ से उनको धमकियां मिलीं।

इतनें में बिकी प्रॉपटी
सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने 11.5 करोड़ रुपए में दाऊद की संपत्तियों को खरीदा।
-रौनक अफरोज होटल- 4.53 करोड़
-डांबरवाला बिल्डिंग- 3.53 करोड़
-शबनम गेस्ट हाउस- 3.52 करोड़

पिछले साल जर्नलिस्ट एस बालाकृष्णन ने 4 करोड़ 28 लाख की बोली लगाई थी, लेकिन वे रकम चुका नहीं पाए। बता दें कि दाऊद की पाकिस्तान समेत कई देशों में संपत्तियां हैं। 1993 को मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमांइड दाऊद को माना जाता है। तभी से वह भारत में वॉन्टेड है। काफी महीने पहले खबर आई थी कि दाऊद पाकिस्तान में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News