ड्रेस कोड को लेकर कालेज छात्राओं ने सडक़ों पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 01:17 PM (IST)

जम्मू: कालेज छात्राएं आज उस समय सडक़ पर उतर आईं जब उन्हें डे्र कोड नहीं अपनाने को लेकर कालेज में दाखिल नहीं होने दिया गया। सैंकड़ों छात्राओं ने परेड में सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन किया। आज सुबह महिला कालेज परेड की छात्राओं को सिर्फ इसलिए कालेज के भीतर नहीं जाने दिया क्योंकि उन्होंंने कालेज के ड्रेस कोड को नहीं अपनाया था। छात्राएं जीन्स और टीशर्ट में थी और जिन्होंने वर्दी पहनी भी थीं, वे भी पूरी तरह से तय डे्रसकोड में नहीं थीं।


कालेज प्रशासन के अनुसार छात्राओं को सफेद सलवार कमीज और दुप्पट लेना है जबकि विवाहित छात्राएं पिंक दुप्पट ले सकती हैं। गुस्साई छात्राओं ने कालेज के बाहर जमकर विरोध किया। सिर्फ यही नहीं बल्कि छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के कारण सडक़ पर काफी देर तक जाम लगा रहा। छात्राओं ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News