नई मैट्रो रेल नीति को कैबिनेट की मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 04:03 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने देश में मैट्रो के बढ़ते जाल के मद्देनजर नई मैट्रो रेल नीति तैयार की है जिसे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। 

बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेतली तथा शहरी विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर ने बताया कि नई मैट्रो रेल नीति राज्य सरकारों के साथ परामर्श के आधार पर तय की गई है और इसमें निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी पर जोर दिया जाएगा। इस नीति में मैट्रो रेल परियोजनाओं की परिकल्पना में यात्रियों को स्टेशन से उनके आवास तक आवागमन की सुविधा मुहैया करवाने को भी प्राथमिकता दी जाएगी। स्टेशन से 5 किलोमीटर तक के क्षेत्र में इस तरह की व्यवस्था विशेष रूप से की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News