तेज प्रताप की बड़ी मुसीबत, BPCL ने रद्द किया पेट्रोल पंप का लाइसेंस

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 12:34 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीपीसीएल ने कार्रवाई करते हुए लालू के बड़े बेटे व बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप का आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इससे पहले बीपीसीएल ने डीलरशिप के संबंध में 2 सवालों के जवाब मांगे थे।

 


भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दिसंबर 2011 में पटना में बेउर जेल के पास एक पेट्रोल पंप के लिए आवेदन मांगे थे। जिसके बाद इसमें तेजप्रताप ने भी आवेदन किया गया था। उनके आवेदन के आधार पर उन्हें पेट्रोल पंप का आवंट कर दिया गया लेकिन जिस जमीन के आधार पर इस पेट्रोल पंप का आवंटन तेजप्रताप को किया गया था बाद में वो जमीन ही विवादों में घिर गई। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने कुछ दिन पहले दुश्मन मारण जाप भी करवाया था फिर भी उनके परिवार पर संकट बरकरार है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News