केजरीवाल सरकार के लिए खतरे की घंटी, दिल्ली में डेंगू से पहली मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के लिए खतरे की घंटी बज गई है। दरअसल राजधानी में डेंगू से इस वर्ष पहली मृत्यु हुई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान डेंगू बुखार से पीड़ित 161 नए मरीज सामने आए। निगमों की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार दक्षिण जोन में डेंगू से एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि हुई है। बारह वर्षीय नीतिश की एक अगस्त को गंगाराम अस्पताल में मृत्यु हुई। मृतक हुमायूंपुर में रहता था और मूलरूप से बिहार का रहने वाला था।  

एक सप्ताह में तेजी से बढ़ा डेंगू बुखार का प्रकोप
आंकड़ों के अनुसार, बीते एक सप्ताह में डेंगू बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ा। सप्ताह में 161 नये मामले सामने आने के साथ इस वर्ष बुखार की चपेट में 657 लोग जा चुके हैं। इसमें से 325 मरीज राजधानी के और शेष 332 अन्य राज्यों के है।  मलेरिया के मामले भी बीते एक सप्ताह में 41 बढ़कर 451 पर पहुंच गये। चिकनगुनिया के 28 नये मरीजों के साथ कुल पीड़ितों की संख्या 311 हो गई। इसमें 194 मरीज दिल्ली के हैं।  

कैसे करें बचावः
1-फव्वारों, पक्षियों के बर्तनों, गमलों  इत्यादि से हफ्ते में एक बार पानी बदल दें। 

2- बारिश का पानी निकालने वाली नालियों, पुराने टायरों, बाल्टियों, प्लास्टिक कवर, खिलौनों और अन्य जगह पर पानी रुकने न दें।

3- स्विमिंग पूल का पानी बदलते रहें और उसे चलता रखें।

4-  अस्थायी पूल्ज को खाली कर दें या उनमें मिट्टी भर दें।

5- दरवाजों और खिड़कियों की अच्छे से जांच कर लें।

6- दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों की दरारों को भर दें।

7- बच्चें को सुलाने वाले कैरियर और अन्य बिस्तर को मच्छरदानी से ढक दें।

8- लंबी बाजू की शर्ट, पैंट और जुराबें पहनकर मच्छरों के कटने से बचें।

9- टीशर्ट को अपनी पैंट और पैंट को जुराबों में डाल कर रखें, ताकि खाली जगह से मच्छर काट न सकें।

10- सूर्य उदय और अस्त के समय व शाम को घर के अंदर रहें, क्योंकि मच्छर इस वक्त ज्यादा सक्रिय होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News