आगरा: वायुसेना मालवाहक विमान के अंदर मिला अजगर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 08:34 PM (IST)

आगरा : वायुसेना के एक मालवाहक विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब इसके अंदर असामान्य रूप से आठ फुट लंबा अजगर मिला। यह अजगर एएन 32 विमान संख्या के 2706 के अंदर छिपा बैठा था। वायुसेना अधिकारियों ने अजगर को निकालने के लिए एक संस्था वाइल्डलाइफ एसआेएस को तुरंत फोन मिलाया। एनजीआे का दो सदस्यीय सर्प बचाव विशेषज्ञ दल मौके पर पहुंचा लेकिन उसे अजगर को बाहर निकालने में करीब पांच घंटे का समय लगा।

अधिकारी ने कहा कि अजगर को शांत रखकर बिना नुकसान पहुंचाने निकालना एक चुनौती थी। संस्था के वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट निदेशक बैजूराज एमवी ने कहा कि अजगर को भली प्रकार से निकाल पाने के लिए टीम को पांच घण्टे का समय लगाना पड़ा। क्योंकि, जरा सी भी जल्दबाजी किए जाने पर घायल हो सकता था अथवा विमान में लदे सामान में दब सकता था। इंडियन राक पायथन (अजगर की एक प्रजाति) भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में पाए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News