7 साल का बच्चा उड़ाता है प्लेन,  मिला सबसे युवा पायलट का खिताब

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 03:44 PM (IST)

लंदनः 7 साल की उम्र में जब बच्चे ठीक से साइकिल चलाना भी नहीं सीख पाते लंदन का एक बच्चा प्लेन उड़ा कर दुनिया को हैरान कर रहा है।  7 साल का मारवान वोराजी जिसका कद 4 फुट है बमुश्किल कॉकपिट विंडस्क्रीन के बाहर देख पाता होगा। वह अपने पाइपर वारियर III एयरोप्लेन के सभी कंट्रोल भी ढंग से नहीं देख पाता। अपनी सीट के ऊपर भी वह तकिया रखकर बैठता है लेकिन  मारवान प्लेन के जॉय स्टिक को पूरी तरह कंट्रोल करना जानता है और फॉर सीटर लाइट एयरक्राफ्ट को आसमान में बिना किसी बाधा के उड़ाता है। मारवान को ब्रिटेन का सबसे युवा पायलट माना जा रहा है।

मारवान का सपना उसके पिछले बर्थडे पर सच हुआ जब उसके पेरेंट्स ने उसे उसके पहले फ्लाइंग लेसन के लिए बुक किया। अब वह अपने पिता रिजवान और छोटे भाई साफवान को यात्रियों को तरह पीछे बैठाकर आसानी से प्लेन उड़ाता है। प्लेन जमीन पर पूरे सुरक्षित तरीके से लैंड कराने के बाद मारवान ने अपनी मम्मी से कहा - 'वाह मजा आ गया, मुझे इससे बहुत प्यार है। मैं अगले फ्लाइंग लेसन का इंतजार नहीं कर सकता।'

मारवान की मां नफीसा ने बताया - 'बेहद छोटी उम्र से ही मारवान को प्लेन का जुनून था। वह हमेशा प्लेन की वीडियो देखा करता था और उनसे जुड़े सवाल पूछा करता था। हम उसे बर्मिंघम एयपोर्ट लेकर जाया करते थे जहां वह प्लेन को आते-जाते देखा करता था। अब वह विभिन्न तरह के एयरक्राफ्ट्स के बारे में बता सकता है। बहुत पहले ही उसने पायलट बनने की इच्छा जाहिर कर दी थी।'  

नफीसा ने बताया  'फर्स्ट लेसन के दौरान मारवान ने सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से सुना। उसके बाद उसे कंट्रोल दे दिया गया। करीब 30 मिनट तक वह हवा में था। वह सफलतापूर्व हर चीज कंट्रोल कर रहा था। कॉवेंट्री एयरोप्लेन क्लब के इंस्ट्रक्टर एलिस्टेयर मैक्ब्रेन ने बताया कि हालांकि मारवान का प्रदर्शन परफेक्ट था लेकिन पायलट का लाइसेंस पाने के लिए उसे सात साल का इंतजार और करना पड़ेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News