परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व चाहते हैं ट्रंप!

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 11:31 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है वह पाकिस्तान, चीन और रूस सहित सभी देशों से परमाणु हथियारों के पूर्ण सफाए के पक्षधर हैं क्योंकि परमाणु हथियार दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। 


दुनिया को परमाणु हथियारों से करना चाहूंगा मुक्त 
ट्रंप ने कल न्यू जर्सी के बैडमिन्स्टर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाना चाहूंगा। मैं जानता हूं कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा खतरा है। मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं। मैं कहता हूं कि यह सामान्य समस्या है-परमाणु हथियार विश्व भर में सबसे बड़ा खतरा है। इस पर कोई सवाल नहीं है और कोई इसके आसपास भी नहीं है।’’   


धरती पर सबसे शक्तिशाली परमाणु संपन्न राष्ट्र बना रहेगा अमरीका
ट्रंप ने कहा,‘‘इसलिए मैं पूरी दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाना चाहूंगा। मैं परमाणु हथियार रखने वाले रूस और अमरीका, चीन, पाकिस्तान सहित अन्य देशों से चाहूंगा कि वे इन हथियारों से छुटकारा पाएं।’’उन्होंने कहा कि जब तक परमाणु हथियार मुक्त दुनिया का उनका लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, तब तक अमरीका इस धरती पर सबसे शक्तिशाली परमाणु संपन्न राष्ट्र बना रहेगा। एक सवाल के उत्तर में ट्रंप ने कहा,‘‘पहला आदेश जो मैंने अपने जनरलों को दिया है वह यह कि मैं चाहता हूं कि हमारा परमाणु हथियारों का शस्त्रागार दुनिया में सबसे बड़ा और श्रेष्ठ होना चाहिए।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News